The resolution to shape the plan to create three capitals in Andhra Pradesh was passed in the Assembly. It proposes to make Visakhapatnam the working capital, Amravati as the legislative capital and Kurnool as the judicial capital. This bill will now be passed in the Legislative Council, during which 17 Telugu Desam Party MLAs were suspended for a day due to a ruckus in the assembly in the midst of CM's speech.
आंध्र प्रदेश में तीन राजधानियां बनाने की योजना को आकार देने संबंधी 'प्रस्ताव विधानसभा में पारित हो गया. इसमें विशाखापत्तनम को कार्यकारी राजधानी, अमरावती को विधायी राजधानी और कुर्नूल को न्यायिक राजधानी बनाए जाने का प्रस्ताव है. इस विधेयक को अब विधान परिषद में पारित किया जाएगा इस दौरान सीएम के भाषण के बीच में विधानसभा में हंगामा हंगामा करने पर तेलुगु देशम पार्टी के 17 विधायकों को एक दिन के लिए निलंबित कर दिया गया.
#AndhraPradesh #ThreeCapitals #JaganMohanReddy #ChandrababuNaidu